नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं बड़ी संख्या में प्रतिवर्ष छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में भी एडमिशन लेते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक एसओएल की ओर से डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड की मंजूरी के लिए आवेदन भेज दिया गया है.
वहीं एसओएल के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. उमाशंकर पांडे ने बताया कि अगस्त माह के अंत तक दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी. छात्रों को किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय आना नहीं पड़ेगा. इस बात का पोर्टल पर पूरा ख्याल रखा गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने के लिए छात्रों को लगभग एक माह तक का समय दिया जाएगा जिससे कि वह आसानी से अपना फॉर्म भर सकें.