नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के आधार पर होने वाले एडमिशन टेस्ट की उत्तर पुस्तिका जारी कर दी है. एनटीए ने फिलहाल एमफिल, पीएचडी एडमिशन के लिए उत्तर पुस्तिका जारी की है. दिल्ली विश्वविद्यालय में एमफिल, पीएचडी पाठ्यक्रम में छात्रों को एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है. यह प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए गए उत्तर पुस्तिका को छात्र 27 अक्टूबर रात 11:50 बजे तक चुनौती दे सकते हैं. इसके अलावा छात्रों को उत्तर की आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. छात्र यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं.
डीयू में एमफिल, पीएचडी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी. प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी. प्रवेश परीक्षा देश के कई हिस्सों में आयोजित की गई थी.