नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. वहीं तीसरी कटऑफ में ही अधिकतर कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में बीकॉम की सीट फुल हो चुकी हैं, लेकिन बीकॉम या बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है उनके पास अभी भी एडमिशन का मौका है.
दरअसल छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन ले सकते हैं. तीसरी कटऑफ में ज्यादातर कॉलेजों में बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए दाखिला का अवसर खत्म हो गया है. आरक्षित श्रेणी में कुछ ही छात्रों के लिए एडमिशन का मौका है. लेकिन यह सभी छात्र स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
मालूम हो कि इच्छुक छात्र 15 दिसंबर तक स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में एडमिशन ले सकते हैं. वहीं स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है.