नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी में दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल शुरू कर दिया है. स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कोर्सेज में दाखिले के इच्छुक छात्र बुधवार से पोर्टल पर जाकर अपनी बेसिक जानकारी भरकर पंजीकरण कर सकते हैं. सीयूईटी का रिजल्ट आने के बाद जून के अंतिम सप्ताह में डीयू पोर्टल का दूसरा सेक्शन खोलेगा, जिसमें छात्र अपने सीयूईटी के स्कोर के आधार पर अपने पसंद के कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे.
डीयू में स्नातक की 71 हजार सीटों और स्नातकोत्तर की 13500 सीटों पर दाखिले होंगे. पीजी में 77 और यूजी में कुल 198 कोर्सेज हैं. डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में दाखिले के लिए भी छात्र आज से एसओएल के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एसओएल में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रूपये और एससी-एसटी श्रेणी के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 100 रूपये रखा गया है. दाखिला न होने की स्थिति में यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. 16 अगस्त 2023 से डीयू का सत्र शुरू होगा और कक्षाएं लगनी शुरू होंगी.