दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DU : पीजी एडमिशन आवेदन की तारीख 30 जून तक बढ़ी

दिल्ली विश्वविद्यालय ने पीजी में एडमिशन के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. दिल्ली विश्वविद्यालय में अब 30 जून तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश तिथि 2022 , du pg admission date 2022
दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश तिथि 2022 , du pg admission date 2022

By

Published : Jun 18, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 3:27 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. जिसके बाद आप छात्र 30 जून तक परास्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.

दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की तारीख बढ़ा दी है. अब इच्छुक छात्र 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.pgadmission.uod.ac.in पर जाना होगा. परास्नातक पाठ्यक्रम में सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग छात्रों को परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए 300 रुपये देना होगा.

बता दें कि परास्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन करने की प्रक्रिया 15 मई से शुरू हुई है. छात्रों को एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jun 18, 2022, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details