नई दिल्ली :दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 21-22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. वहीं आवेदनकर्ता छात्रों को अब कटऑफ की तारीख का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक एक अक्टूबर को कट ऑफ जारी की जा सकती है. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा परिणाम का असर कट ऑफ पर भी देखने को मिलेगा. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सभी छात्रों के रिजल्ट का इंतजार है, जिससे कि किसी भी छात्र को एडमिशन में परेशानी न आए.
स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त को खत्म हो गई है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ एक अक्टूबर को जारी की जा सकती है. वहीं, दाखिले की प्रक्रिया चार अक्टूबर से शुरू की जा सकती है.
पहले की तरह ही इस वर्ष भी छात्रों को एडमिशन के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा. मालूम हो कि पहले कहा जा रहा था कि इस वर्ष छात्रों को एडमिशन के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा, लेकिन इस बात पर सहमति नहीं बनी. वहीं प्रशासन ने कहा कि दखिले में किसी भी छात्र को कोई परेशानी न हो इसके चलते दाखिला प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.