दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, घर बैठे छात्र ले सकेंगे एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहली लिस्ट के आधार पर छात्र 6 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकेंगे.

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू

By

Published : Oct 4, 2021, 11:45 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र 6 अक्टूबर तक पहली कट ऑफ लिस्ट के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं. बता दें, कोविड-19 की वजह से इस वर्ष दाखिले की प्रक्रिया (delhi-university-admission-2021) पूरी तरह से ऑनलाइन है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को कॉलेज या विश्वविद्यालय आने से सख्त मना किया है. बता दें कि दाखिले की प्रक्रिया पांच स्तर पर पूरी होगी.

जानकारी के मुताबिक पहली लिस्ट के आधार पर छात्र 6 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकेंगे. वहीं, एक समय पर एक कॉलेज और कोर्स का ही चयन करना होगा. पहली कट ऑफ के आधार पर कॉलेज 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक दाखिला को मंजूरी दे सकेंगे. दाखिला मंजूरी मिलने पर छात्र 8 अक्टूबर शाम 5 बजे तक फीस जमा करा सकते हैं. मालूम हो कि इस वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम में 65 हजार से अधिक सीट के लिए दो लाख 80 हज़ार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है.

डीयू से संबद्ध कॉलेजों में भी पहली लिस्ट के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्र को एडमिशन के लिए कॉलेज और कोर्स डीयू एडमिशन पोर्टल पर जाकर करना होगा. इसके लिए छात्रों को पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होगा. विश्वविद्यालय दाखिला पोर्टल पर लॉगिन करते ही छात्रों को कट ऑफ के आधार पर संबंधित कॉलेज में कोर्स का चयन करना होगा. चयन करने के बाद छात्र का आवेदन संबंधित कॉलेज पोर्टल पर पहुंच जाएगा. जहां छात्र का दस्तावेज ऑनलाइन चेक किया जाएगा. स्वीकृति मिलने के बाद छात्र के डैशबोर्ड और एसएमएस के जरिए फीस लिंक आ जाएगा. इसके बाद छात्र को ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी.

पढ़ें:डीयू में हाई कट ऑफ पर भी लड़कियों के लिए एडमिशन की राह आसान

डीयू में दाखिले की प्रक्रिया (delhi-university-admission-2021) पांच स्तर पर होगी. पहले स्तर पर छात्र को विश्वविद्यालय एडमिशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. दूसरी प्रक्रिया में संबंधित दाखिला विभाग के टीचर इंचार्ज छात्र का बेस्ट फॉर अंक चेक करेंगे. तीसरे चरण में छात्र के दस्तावेज की जांच की जाएगी. चौथे चरण में प्रिंसिपल से दाखिले की मंजूरी मिलने से पहले एक बार फिर अंक की जांच की जाएगी. प्रिंसिपल से स्वीकृति मिलने के बाद ही फीस लिंक जारी कर दिया जाएगा और छात्र ऑनलाइन फीस जमा कर एडमिशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details