वाराणसी:नई दिल्ली से काठमांडू जा रहे एयर इंडिया के विमान एआई 211 को सोमवार रात वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. इसके पीछे बड़ी वजह यह रही कि विमान दिल्ली से काठमांडू जा रहा था. लेकिन, काठमांडू में मौसम खराब होने की वजह से इस विमान को वहां लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली. इसके बाद इसे दिल्ली वापस डायवर्ट किया गया. लेकिन, इसे बीच में ही इमरजेंसी में वाराणसी में ही उतारा गया. इसके बाद रात में यात्रियों ने विमान को काठमांडू ले जाने के लिए कुछ हंगामा भी किया. लेकिन, बाद में इन सभी को देर रात तक एयरपोर्ट पर रोका गया और लगभग आधी रात में फ्लाइट को एटीसी के निर्देश पर काठमांडू के लिए रवाना किया गया.
दिल्ली से काठमांडू जाने वाले विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग, जानिए वजह - वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान को इमरजेंसी में वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया. इस दौरान यात्रियों ने हंगामा भी किया. विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारने का कारण काठमांडू में मौसम खराब होना था.
![दिल्ली से काठमांडू जाने वाले विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग, जानिए वजह वाराणसी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-06-2023/1200-675-18797168-thumbnail-16x9-image.jpg)
एयर इंडिया का विमान दिल्ली से काठमांडू के लिए रोज उड़ान भरता है. सोमवार को अपने निर्धारित वक्त शाम 6:35 पर विमान 170 यात्रियों को लेकर काठमांडू के लिए दिल्ली से रवाना हुआ था. शाम 7:57 पर काठमांडू हवाई क्षेत्र में पहुंचने के बाद मौसम बिगड़ने लगा. इसके बाद एटीसी ने फ्लाइट को काठमांडू एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी. काठमांडू में मौसम खराब होने के बाद बारिश भी शुरू हो गई थी. इसलिए फ्लाइट को रनवे पर उतारना मुमकिन नहीं था. इसके बाद काठमांडू के खराब मौसम को देखते हुए एडीसी ने विमान को दिल्ली वापस ले जाने के लिए कहा. दिल्ली को डाइवर्ट किए गए विमान को बाद में वाराणसी के एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया और 9:50 पर वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग हो सकी. बाद में काठमांडू में मौसम सामान्य होने के बाद रात 11:46 पर फ्लाइट को वापस काठमांडू भेजा गया.
यह भी पढ़ें:कोचिंग की लिफ्ट खराब हो जाने से घंटों फंसे रहे कई विद्यार्थी, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर