नई दिल्ली/ देहरादून/श्रीनगर :दिल्ली में सात दिन से लू का प्रकोप जारी है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मंगलवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. क्षेत्र के 12 में से आठ मौसम केंद्रों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, आज (25-35 किमी प्रति घंटे की गति से) हवाएं चलने का अनुमान है. ‘स्काईमेट वेदर’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 और 22 अप्रैल के आसपास गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिसके चलते कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट में अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों और केरल में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 21 और 22 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड के पूर्वी हिस्सों और बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गरज के साथ धूल भरी आंधी और हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है.
प्री-मानसून गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना: गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भी प्री-मानसून गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. देश के कई हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियों के मद्देनजर, तापमान कुछ हद तक कम हो सकता है. अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति संभव है और इसके बाद इसमें कमी आ सकती है.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम :स्काईमेट वेदर के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर के हिस्सों पर बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक अन्य परिसंचरण उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर देखा जाता है. एक ट्रफ रेखा छत्तीसगढ़ से तेलंगाना और मराठवाड़ा होते हुए दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है.