दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली को मिलेगी लू से राहत, कई राज्यों में प्री मानसून बारिश के आसार - झारखंड और पंजाब चलेगी लू

अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों और केरल में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दिल्ली में 21 और 22 अप्रैल के आसपास गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिसके चलते कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति संभव है और इसके बाद इसमें कमी आ सकती है.

weather situation across the country
दिल्ली को मिलेगी लू से राहत, देश के कई राज्यों में पड़ेंगी प्री मानसून बौछारें

By

Published : Apr 20, 2022, 7:54 AM IST

नई दिल्ली/ देहरादून/श्रीनगर :दिल्ली में सात दिन से लू का प्रकोप जारी है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मंगलवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. क्षेत्र के 12 में से आठ मौसम केंद्रों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, आज (25-35 किमी प्रति घंटे की गति से) हवाएं चलने का अनुमान है. ‘स्काईमेट वेदर’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 और 22 अप्रैल के आसपास गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिसके चलते कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट में अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों और केरल में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 21 और 22 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड के पूर्वी हिस्सों और बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गरज के साथ धूल भरी आंधी और हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है.

प्री-मानसून गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना: गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भी प्री-मानसून गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. देश के कई हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियों के मद्देनजर, तापमान कुछ हद तक कम हो सकता है. अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति संभव है और इसके बाद इसमें कमी आ सकती है.

देश भर में बने मौसमी सिस्टम :स्काईमेट वेदर के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर के हिस्सों पर बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक अन्य परिसंचरण उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर देखा जाता है. एक ट्रफ रेखा छत्तीसगढ़ से तेलंगाना और मराठवाड़ा होते हुए दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है.

पढ़ें: आईएमडी : दिल्ली और असम में हो सकती है बारिश, झारखंड और पंजाब में चलेगी लू

देहरादून समेत 4 जिलों में तेज बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट: मौसम विभाग ने 20 एवं 21 अप्रैल यानी आज और कल उत्तराखंड में बरसात होने की संभावना जताई है. प्रदेश में बारिश ओलावृष्टि और बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में झमाझम बारिश का अनुमान है. राज्य के अन्य जनपदों में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.

अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना : जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की/मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कश्मीर संभाग में, आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और मुख्य रूप से देर शाम से छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद, आज और कल संभाग के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश / गरज के साथ कभी-कभी तेज हवा चलने और अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में रही लू की स्थिति : पिछले 24 घंटों के दौरान, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश हुई आंतरिक तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई. शेष पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हुई. उत्तर पश्चिमी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू की स्थिति बनी हुई. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details