नई दिल्ली : दिल्ली के लोगों ने सोमवार को सुबह हल्की ठंड महसूस की. राष्ट्रीय राजधानी में इस दौरान न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली में आज दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी 'सफर' के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) इस दौरान 'बहुत खराब' की श्रेणी में चला गया. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे एक्यूआई 302 दर्ज किया गया.
पढ़ें :दिल्ली के कई स्कूल आज से खुले, कुछ दीपावली के बाद खुलेंगे