दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दीपावली पर अयोध्या-वाराणसी में थी बड़ा धमाका करने की साजिश, रिजवान लखनऊ में कर रहा था तैयारी! - आतंकी रिजवान

Terrorist Arrested : दिल्ली की स्पेशल सेल ने तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये दिल्ली, मुरादाबाद और लखनऊ से पकड़े गए हैं. लखनऊ से गिरफ्तार रिजवान कम्प्यूटर साइंस से बीटेक पास है. तीनों की क्या साजिश थी आईए जानते हैं इस रिपोर्ट में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 3:18 PM IST

लखनऊ: दीपावली 2023 पर दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर व अयोध्या में एक बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रची जा रही थी. हालांकि, दिल्ली की स्पेशल सेल ने आतंकियों के इस नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आतंकी मोहम्मद रिजवान लखनऊ में रह रहा था, जो यूपी की जांच एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है जिसको लेकर यूपी एटीएस सतर्क हो गई है. इस बात का पता लगा रही है कि आखिर आजमगढ़ निवासी आतंकी रिजवान लखनऊ में किन मंसूबों के साथ रह रहा था.

दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ से पकड़े गए आतंकीःदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को मोस्ट वांटेड आतंकी मोहम्मद शाहनवाज आलम समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शाहनवाज को दिल्ली के जैतपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके सहयोगी मोहम्मद रिजवान अशरफ को लखनऊ और मोहम्मद अरशद वारसी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सामने आया है कि शाहनवाज, रिजवान और अरशद की भर्ती लश्कर ए तैयबा ने ISIS के नाम पर की थी.

संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के लिए यूपी एटीएस दिल्ली रवाना

आतंकियों ने कई शहरों की रेकी की थीःइन तीनों ने उत्तरी भारत के कई शहरों में रेकी की थी, जिसके बाद दिल्ली, अयोध्या समेत कई शहरों में बम धमाकों की प्लानिंग की गई थी. हालांकि, उत्तर प्रदेश की जांच एजेंसियां इस बात को लेकर परेशान है कि गिरफ्तार हुआ रिजवान अशरफ आजमगढ़ से आकर लखनऊ में क्यों रह रहा था और आखिर उसने यहां कौन-कौन सी साजिश रची है.

लखनऊ में क्या कर रहा था आतंकी रिजवानः संदिग्ध आतंकी रिजवान अशरफ आजमगढ़ का रहने वाला है, कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर चुका है और वह बीते कई माह से लखनऊ में रह रहा था. सूत्रों के मुताबिक, आतंकी संगठन ने रिजवान को अयोध्या, वाराणसी समेत कई शहरों की रेकी करने की जिम्मेदारी दी थी. यही वजह है कि वह आजमगढ़ से आकर लखनऊ के सआदतगंज इलाके में एक किराए के घर में पत्नी के साथ रह रहा था. हालांकि, दिल्ली की स्पेशल सेल रिजवान से यह जानने को कोशिश कर रही है कि उसने लखनऊ में रह कर कहां-कहां की रेकी की थी और क्या साजिश रची थी.

UP ATS दिल्ली के लिए रवानाःसूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है. यदि आज कोर्ट से तीनों आतंकियों की पुलिस रिमांड मिलती है तो एजेंसी रिजवान से पूछताछ कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन भर्ती के जरिए आईएसआईएस में शामिल हुए थे तीन आतंकी, NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी सहित तीन गिरफ्तार

Last Updated : Oct 3, 2023, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details