लखनऊ: दीपावली 2023 पर दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर व अयोध्या में एक बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रची जा रही थी. हालांकि, दिल्ली की स्पेशल सेल ने आतंकियों के इस नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आतंकी मोहम्मद रिजवान लखनऊ में रह रहा था, जो यूपी की जांच एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है जिसको लेकर यूपी एटीएस सतर्क हो गई है. इस बात का पता लगा रही है कि आखिर आजमगढ़ निवासी आतंकी रिजवान लखनऊ में किन मंसूबों के साथ रह रहा था.
दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ से पकड़े गए आतंकीःदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को मोस्ट वांटेड आतंकी मोहम्मद शाहनवाज आलम समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शाहनवाज को दिल्ली के जैतपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके सहयोगी मोहम्मद रिजवान अशरफ को लखनऊ और मोहम्मद अरशद वारसी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सामने आया है कि शाहनवाज, रिजवान और अरशद की भर्ती लश्कर ए तैयबा ने ISIS के नाम पर की थी.
आतंकियों ने कई शहरों की रेकी की थीःइन तीनों ने उत्तरी भारत के कई शहरों में रेकी की थी, जिसके बाद दिल्ली, अयोध्या समेत कई शहरों में बम धमाकों की प्लानिंग की गई थी. हालांकि, उत्तर प्रदेश की जांच एजेंसियां इस बात को लेकर परेशान है कि गिरफ्तार हुआ रिजवान अशरफ आजमगढ़ से आकर लखनऊ में क्यों रह रहा था और आखिर उसने यहां कौन-कौन सी साजिश रची है.