दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में झपटमारी का हैरान करने वाला वीडियो, स्कूटी के साथ दूर तक घसीटती गई युवती - delhi snatchers video

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. झपटमारी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशाें की स्कूटी के साथ युवती काफी दूर तक सड़क पर घसीटती नजर आई. गनीमत है कि इस दाैरान वह दूसरे वाहनों की चपेट में आने से बाल-बाल बची गई.

दिल्ली में झपटमारी
दिल्ली में झपटमारी

By

Published : Dec 17, 2021, 1:06 PM IST

नई दिल्ली :उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके का एक ऐसा वीडियो सामने आया (video from Shalimar Bagh) है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. इस वीडियो में स्कूटी सवार दो झपटमार वारदात को अंजाम देकर भागते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली वारदात इस वीडियो में कैद हुई, जब महिला को स्कूटी के साथ काफी दूर तक घसीटते हुए देखा गया. आखिरकार महिला एक कार के बिल्कुल नजदीक आकर उन बदमाशों के चंगुल से छूट गई.

झपटमारी का खौफनाक वीडियो

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूटी सवार दो झपटमारों ने महिला से उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे हैं और स्कूटी से भागते बदमाशों को पकड़ने के चक्कर में वह काफी दूर तक घसीटती चली जा रही है. महिला काफी दूर तक बदमाशों की गाड़ी के साथ घसीटती हुई नजर आई है. इसके बाद महिला गिर जाती है और बदमाश फरार हो जाते हैं.

वहां मौजूद लोगों ने महिला की सहायता की और उसे अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे बदमाशों की पहचान हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details