दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Father murdered in Delhi: शेयर बाजार में डूबे 7 लाख तो पेरेंट्स से मांगा रुपया, नहीं देने पर बेटे ने मार डाला - पेरेंट्स से भरपाई के लिए पैसे मांग रहा

दिल्ली में बेटे ने पैसे के लिए माता-पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें पिता की मौत हो गई और मां गंभीर है. बताया जाता है कि बेटा शेयर बाजार में 7 लाख रुपए डूब जाने से परेशान था और अपने पेरेंट्स से भरपाई के लिए पैसे मांग रहा था. नहीं देने पर हत्या कर दी.

दिल्ली में बेटे
दिल्ली में बेटे

By

Published : Oct 7, 2022, 6:13 PM IST

नई दिल्ली:वेस्ट जिले के हरी नगर थाना इलाके के फतेहनगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली बड़ी वारदातसामने आई है. बेटे ने पैसे के लिए अपने माता-पिता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पिता की मौत हो गई. जबकि, मां जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रही है.

घटना गुरुवार देर रात की है. पुलिस के अनुसार, स्वर्ण मल्होत्रा अपनी पत्नी अजिंदर के साथ फतेह नगर स्थित अपने मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे. ऊपर के हिस्से में उनका बेटा जसदीप उर्फ सन्नी पत्नी के साथ रहता था. जसदीप शेयर मार्केट में लगभग 7 लाख डूबने के बाद माता-पिता पर पैसे देने का दबाव बना रहा था, जिसको लेकर बीते पांच दिनों से लगातार झगड़ा हो रहा था.

ये भी पढ़ें:गाजियाबादः कमरे में पानी की सप्लाई रुकी तो पत्नी और बेटी को फावड़े से काटा


कल यानी गुरुवार को दिन में स्वर्ण मल्होत्रा की बेटी भी उनसे मिलने आई थी, जो टैगोर गार्डन इलाके में रहती है. तब उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि सन्नी पैसे के लिए दबाव बना रहा है और लगातार झगड़ा कर रहा है.

बताया जा रहा है कि आधी रात के वक्त अपने सोते माता- पिता पर हथौड़ी, छेनी, पेचकस और अन्य ऐसी धारदार चीजों से एक-एक कर उसने हमला करना शुरू किया. माता-पिता दोनों के चेहरे पर कई जख्म पाए गए हैं. स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक स्वर्ण मल्होत्रा के चेहरे पर लगभग 37 वार किए गए.

दिल्ली में बेटे ने पैसे के लिए माता-पिता पर जानलेवा हमला कर दिया.

आशंका है कि वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी बेटे ने अपने माता-पिता के खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया था, जिससे वह बेहोश हो गए. उसके बाद आधी रात को उन पर हमला किया. हमले को लूटपाट का रूप देने के लिए सुबह 4 बजे के करीब घर से निकलकर पास के मकान में रहने वाले पूर्व बीजेपी पार्षद अमरजीत सिंह के घर गया. वहां जाकर उसने कहा कि लूटपाट के लिए चोर घर में घुसे और माता-पिता की हत्या कर दी.

पूर्व पार्षद अमरजीत सिंह ने ही हरि नगर थाने के एसएचओ को फोन किया और मौके पर आई पुलिस भी घर के अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गई. चारों तरफ खून ही खून फैला था. इस दौरान पुलिस को कुछ शक हुआ और पूछताछ के लिए सन्नी उर्फ जसदीप को थाने ले गई.


सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इतना ही नहीं वारदात में इस्तेमाल छेनी, हथौड़ी, पेचकस को भी बरामद कर लिया. सन्नी की पत्नी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. स्वर्ण मल्होत्रा और अजिन्दर कौर की दो बेटियां और एक बेटा सन्नी का जन्म हुआ.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details