दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली-शिरडी स्पाइस जेट विमान में घंटों फंसे रहे यात्री - दिल्ली शिरडी विमान में फंसे यात्री

स्पाइस जेट की फ्लाइट दिल्ली से शिरडी के लिए दोपहर 2:50 बजे उड़ान भरी. इसे शाम 4.30 बजे शिरडी में उतरना था. लेकिन खराब मौसम का हवाला देते हुए फ्लाइट को शिरडी के बजाय मुंबई एयरपोर्ट पर उतार गया.

delhi shirdi spice jet plane Passengers stuck  for hours due to rough weather
दिल्ली-शिरडी स्पाइस जेट विमान में घंटों फंसे रहे यात्री

By

Published : May 20, 2022, 7:07 AM IST

Updated : May 20, 2022, 9:47 AM IST

मुंबई: खराब मौसम के कारण दिल्ली-शिरडी स्पाइस जेट विमान एस जी 953 के यात्रियों को गुरुवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्री विमान में करीब पांच घंटे तक फंसे रहे. विमान के शिरडी पहुंचने के बाद भी इसे हवाईअड्डे पर नहीं उतरा जा सका. कभी खराब मौसम तो कभी तकनीकी कारण बताए गये. दिल्ली से उड़ान भरने के बाद विमान को शाम 4.30 बजे शिरडी हवाई अड्डे पर उतरना था. लेकिन यह समय पर नहीं पहुंचा.

दिल्ली-शिरडी फ्लाइट

फ्लाइट को शिरडी के बदले मुंबई डायवर्ट कर दिया गया. जिन यात्रियों को शिरडी जाना था उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खराब मौसम की वजह से रास्ता बदलना पड़ा. स्पाइसजेट की ओर से सफाई दी गयी कि यात्रियों और विमान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया.

ये भी पढ़ें-बिहार में आंधी, बारिश और वज्रपात से 27 की मौत, गंगा में पलटी 3 नाव

बताया जा रहा है कि विमान को पहले शिरडी में लैंड कराने की कोशिश की गई, लेकिन पायलट इसे जोखिम भरा कदम समझते हुए लैंड नहीं कराया. ऐसे में विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया. इसके बाद विमान को मुंबई ले जाकर सुरक्षित उतारा गया. वैसे तो यात्रियों को मुंबई से शिरडी आने में दिक्कतों को सामना करना पड़ा. हालांकि सुरक्षित लैडिंग होने पर उन्होंने भारी राहत महसूस की.

Last Updated : May 20, 2022, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details