नई दिल्ली:दिल्ली में महिला से गैंगरेप के बाद जूते की माला पहनाकर घुमाने के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को पकड़ा है. शहादरा जिला के कस्तूरबा नगर में महिला के साथ गैंगरेप (delhi shahdara gang rape) और दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार लोगों में नौ आरोपी महिलाएं हैं. वहीं, अन्य दो नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि उनकी टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.
जानें पूरा मामला
दिल्ली पुलिस के अनुसार पीड़िता के साथ कुछ लोगों की पुरानी दुश्मनी की बात सामने आई है. इस वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया. बता दें कि पीड़िता शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. पीड़िता की बहन ने बताया कि महिला के पड़ोस में रहने वाला एक युवक अक्सर उससे बात करना चाहता था. उस लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी. लड़के के परिवार वालों को लगता था कि महिला के चलते युवक ने खुदकुशी की है.