नई दिल्ली: दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ा सर्विस बिल सोमवार को राज्यसभा संसद में पेश होगा. लोकसभा से पास होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन विधेयक 2023' बिल को पेश करेंगे. 7 अगस्त को राज्यसभा में होने वाले कामकाज की बिजनेस लिस्ट में इस विधेयक को शामिल किया गया है.
बिल पेश होने की सूचना के बाद कांग्रेस ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया और सबको सदन में उपस्थित रहने को कहा है. वहीं, AAP ने भी अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 7 अगस्त और 8 अगस्त को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.
सबकी नजरें टिकी:दिल्ली सर्विस बिल को राज्यसभा में पास होने से रोकने के लिए कुछ महीने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देशव्यापी मुहिम चलाकर कांग्रेस समेत कई विरोधी दलों का समर्थन मांग चुके हैं. लेकिन एनडीए को जिस तरह अन्य राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है, इसका राज्यसभा में पारित होना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि, राज्यसभा में अधिकांश विपक्षी दलों ने इस बिल के खिलाफ जाने का निर्णय लिया है. इसलिए राज्यसभा में बिल का हश्र क्या होगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.
कांग्रेस ने किया AAP का समर्थन: राज्यसभा में पेश होने वाले बिल के मुताबिक, दिल्ली सरकार में वरिष्ठ अधिकारियों के सभी ट्रांसफर और पोस्टिंग दिल्ली के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति के फैसले पर करने की बात कही गई है. इस बिल पर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के तमाम सदस्य एकजुट हैं. वहीं, विपक्षी दलों ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए राज्यसभा में विरोध करने का फैसला लिया है. दिल्ली सरकार के खिलाफ संसद में पेश होने वाले बिल पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी का साथ देने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें-Delhi Service Bill: पंडित नेहरु का जिक्र कर अमित शाह ने साधा निशाना, केजरीवाल बोले- इनके पास एक भी वाजिब तर्क नहीं
राज्यसभा में AAP के 10 सदस्य:दिल्ली से जुड़े बिल पर जब लोकसभा में चर्चा हुई थी, जिसके बाद इसे लेकर वोटिंग की गई थी. तब इसका विरोध करते हुए आदमी पार्टी के एकमात्र लोकसभा सदस्य सुशील ने बिल की प्रति को फाड़ दिया था. इसके चलते उन्हें मौजूदा सत्र से निष्कासित कर दिया गया है. उधर, राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के जहां 10 सदस्य हैं, जिनमें से संजय सिंह पहले ही राज्यसभा से इस सत्र के लिए निष्कासित किए जा चुके हैं. इसके चलते वह वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें-Delhi Service Bill: सांसद बिधूड़ी ने कहा- कांग्रेस का चरित्र दिल्ली सेवा बिल के दौरान उजागर हुआ