दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 348 की मौत, 24,000 से अधिक नए मामले - दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण

दिल्ली में कोरोना कहर बरपा रहा है. दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 24 हजार से अधिक नए मामले आए हैं. वहीं इस वायरस 348 लोगों की मौत हो गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में कोरोना

By

Published : Apr 24, 2021, 12:06 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 24,331 नए मामले सामने आए और एक दिन में अब तक सर्वाधिक 348 लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. दिल्ली में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 32.43 प्रतिशत है.

शहर में पिछले 11 दिन में इस संक्रमण से करीब 2,100 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,169 नए मामले सामने आए थे और 306 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण की दर 36.24 फीसदी रही थी, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक है. राजधानी में सर्वाधिक नए मामले मंगलवार को सामने आए थे. मंगलवार को 28,395 मामले सामने आए थे.

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 9,80,679 और कुल मृतक संख्या 13,541 हो गई.

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को 75,037 नमूनों की जांच की गई.

इसके मुताबिक, दिल्ली में अब तक 8.75 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 92,029 मरीज उपचाराधीन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details