नई दिल्ली :दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वहीं 18 दिसंबर से छठी क्लास से आगे की क्लास के लिए स्कूल खोलने का दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी कर दिया है.
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. 18 दिसंबर से छठी क्लास से ऊपर के स्कूल खोलने का दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी कर दिया है. बता दें कि दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (commission for air quality management) से मिली मंजूरी के बाद फिजिकल तौर पर क्लास फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Delhi Education Directorate) के द्वारा स्कूलों को खोलने को लेकर जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी (commission for air quality) ने दिल्ली-NCR क्षेत्र में प्रदूषण में हुए सुधार के बाद स्कूल खोलने को लेकर अनुमति दी है. शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर के मुताबिक, दिल्ली में छठी से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिए 18 दिसंबर से स्कूल खोलने का फैसला किया है. छठी से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के साथ कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को भी फिर से छात्रों के लिए खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं.
साथ ही जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि 27 दिसंबर से 5वीं तक के स्कूल खुलेंगे. लेकिन यह सब कुछ एयर क्वालिटी इंडेक्स और शीतकालीन अवकाश पर निर्भर करेगा.
पढ़ेंःVideo: UP के युवा पहलवान को सरेआम कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने मारा थप्पड़