दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में आज से सभी कक्षाओं के लिए खुले स्कूल - शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि राजधानी में स्कूल 29 नवंबर (सोमवार) से खुलेंगे. दिल्ली में स्कूल प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण बंद कर दिए गए थे.

दिल्ली
दिल्ली

By

Published : Nov 29, 2021, 8:38 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिये गए हैं. दिल्ली सरकार ने इस बारे में लेटर जारी कर जानकारी दी है. अब तक शहर में वायु प्रदूषण का स्तर अत्यंत गंभीर होने की वजह से सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा गया था.

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि राजधानी में स्कूल 29 नवंबर (सोमवार) से खुलेंगे. दिल्ली में स्कूल प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण बंद कर दिए गए थे.

सुप्रीम कोर्ट से लेकर सरकार तक सभी ने Delhi-NCR में स्कूल को बंद करने पर सहमति जताई थी, जिसके बाद बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया था.

बता दें कि Delhi-NCR में प्रदूषण पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पिछले हफ्ते कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली में होने वाले प्रदूषण पर वैज्ञानिक अध्ययन के साथ सरकार को ठोस योजना बनानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details