दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति सुधरी, कक्षा छठी से 12 वीं के छात्राें के लिए खुले स्कूल - दिल्ली स्कूल कोविड 19 नियमों का पालन

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार के मद्देनजर आज छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोला गया. इस दौरान कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गई है.

school reopen
स्कूल

By

Published : Dec 18, 2021, 12:18 PM IST

नई दिल्ली : प्रदूषण की स्थिति में सुधार के दाे सप्ताह बाद आज फिर से स्कूल खुल गए हैं. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (commission for air quality management) से मिली मंजूरी के बाद छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं.

वहीं, 27 दिसंबर से पांचवी क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे, लेकिन यह सब कुछ प्रदूषण की स्थिति और शीतकालीन अवकाश पर निर्भर करेगा. बता दें कि ज्यादातर निजी स्कूलों ने सोमवार से स्कूल खोलने का फैसला किया है.

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इसी को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से छठी से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं. इस दौरान कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गई है. कोविड-19 के नए स्वरूप का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. वहीं करीब दो सप्ताह बाद स्कूल खुलने का राजकीय स्कूल शिक्षक संघ डिस्ट्रिक्ट वेस्ट ए के महासचिव संतराम ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने से बच्चों की बेहतर पढ़ाई हो सकेगी. साथ ही कहा कि सभी बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ने के लिए संसाधन की उपलब्धता नहीं होने की वजह से ऑनलाइन पढ़ने में काफी परेशानी होती है.

पढ़ें :-गृह मंत्रालय की संसदीय समिति ने कहा- स्कूलों को अभी नहीं खोला जाना चाहिए

वहीं ज्यादातर निजी स्कूलों ने सोमवार से छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया है. निजी स्कूलों का कहना है कि स्कूल खोलने से पहले वह अभिभावकों की राय लेंगे. इसके अलावा कहा कि जिस तरीके से कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details