नई दिल्ली: एअर इंडिया के एक अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी है कि दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को एअर इंडिया के एक विमान को इंजन में खराबी के कारण रूस के मगदान की ओर मोड़ दिया गया. अधिकारी ने बताया कि विमान को रूस में सुरक्षित उतर लिया गया है. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एअर इंडिया की उड़ान AI173 में इसके एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई.
प्रवक्ता ने कहा कि 216 यात्रियों और 16 चालक दल के साथ उड़ान को डायवर्ट किया गया और रूस के मगदान हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया. यात्रियों को जमीन पर सभी सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान किए जाएंगे. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान की जमीन पर अनिवार्य जांच चल रही है.
कोलकाता हवाई अड्डे पर विमान में बम की अफवाह से अफरा-तफरी
वहीं दूसरी ओर कोलकाता के एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त दशहत का माहौल पैदा हो गया, जब एक व्यक्ति ने विमान के उड़ान भरने से पहले चिल्लाना शुरू कर दिया कि विमान में बम रखा है. हवाई अड्डे के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान से सभी यात्रियों को उतार दिया गया.