दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को एअर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, रूस के मगदान में हुई डायवर्ट - एअर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में आई खराबी

एअर इंडिया ने जानकारी दी है कि दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को एअर इंडिया विमान को इंजन की खराबी के चलते रूस के मगदान की मोड़ दिया गया. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है.

air india flight
एअर इंडिया की फ्लाइट

By

Published : Jun 6, 2023, 6:35 PM IST

नई दिल्ली: एअर इंडिया के एक अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी है कि दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को एअर इंडिया के एक विमान को इंजन में खराबी के कारण रूस के मगदान की ओर मोड़ दिया गया. अधिकारी ने बताया कि विमान को रूस में सुरक्षित उतर लिया गया है. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एअर इंडिया की उड़ान AI173 में इसके एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई.

प्रवक्ता ने कहा कि 216 यात्रियों और 16 चालक दल के साथ उड़ान को डायवर्ट किया गया और रूस के मगदान हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया. यात्रियों को जमीन पर सभी सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान किए जाएंगे. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान की जमीन पर अनिवार्य जांच चल रही है.

कोलकाता हवाई अड्डे पर विमान में बम की अफवाह से अफरा-तफरी

वहीं दूसरी ओर कोलकाता के एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त दशहत का माहौल पैदा हो गया, जब एक व्यक्ति ने विमान के उड़ान भरने से पहले चिल्लाना शुरू कर दिया कि विमान में बम रखा है. हवाई अड्डे के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान से सभी यात्रियों को उतार दिया गया.

सूत्रों ने बताया कि कतर एअरवेज का यहां से दोहा के रास्ते लंदन जाने वाला विमान 541 यात्रियों के साथ मंगलवार को तड़के तीन बजकर 29 मिनट पर उड़ान भरने के लिए तैयार था, तभी एक यात्री ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि विमान में बम रखा है. सूत्रों ने बताया कि एअरलाइन के कर्मियों ने तत्काल केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को इसकी सूचना दी.

सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और पुलिस ने खोजी कुत्तों के साथ विमान की गहन तलाशी ली लेकिन उसमें कुछ भी नहीं मिला. सीआईएसएफ ने विमान में बम रखे होने की बात कहने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि एक अन्य यात्री ने उससे कहा था कि विमान में बम रखा है.

पढ़ें:विशेष हज उड़ानें संचालित करेंगी एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस

हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पिता को हवाई अड्डा पुलिस थाने बुलाया गया. उसके पिता ने पुलिस को कुछ चिकित्सा दस्तावेज दिखाए जिसमें कहा गया है कि उनका बेटा मनोरोगी है और उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details