दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के रोशनारा रोड की गली का नाम हुआ किरोड़ी सिंह बैंसला लेन : एनडीएमसी

गुर्जर आरक्षण आंदोलन का चेहरा रहे 84 वर्षीय सेवानिवृत कर्नल किरोड़ी सिहं बैंसला की लंबी बीमारी के बाद 31 मार्च को जयपुर में निधन हो गया. उसको श्रद्धांजली स्वरुप दिल्ली की रोशनआरा रोड की एक गली का नान कर्नल बैंसला के नाम पर रखा गया है. इसकी घोषणा उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारी द्वारा की गई है.

दिवंगत गुर्जर नेता कर्नल (सेवानिवृत्त) किरोड़ी सिंह बैंसला
दिवंगत गुर्जर नेता कर्नल (सेवानिवृत्त) किरोड़ी सिंह बैंसला

By

Published : Apr 12, 2022, 8:50 AM IST

Updated : Apr 12, 2022, 1:31 PM IST

नयी दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के रोशनारा रोड इलाके में एक गली का नाम दिवंगत गुर्जर नेता कर्नल (सेवानिवृत्त) किरोड़ी सिंह बैंसला के नाम पर रखा गया है. यह क्षेत्र उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अधिकार क्षेत्र में आता है. एनडीएमसी ने एक बयान में कहा कि रोशनारा रोड इलाके में एक सड़क का नाम किरोड़ी सिंह बैंसला के नाम पर रखा गया है.

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि रोशनारा रोड इलाके में केवल एक गली का नाम कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नाम पर रखा गया है, जिनकी हाल ही में मृत्यु हो गई थी, न कि रोशनारा रोड. उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह और पूर्व मेयर जय प्रकाश की मौजूदगी में गली में संगमरमर की पट्टिका का अनावरण किया गया. बैंसला ने 1962 के भारत-चीन युद्ध और 1965 के भारत-पाक युद्ध में हिस्सा लिया था. रोशनारा रोड उत्तरी दिल्ली की एक ऐतिहासिक सड़क है जिसका नाम मुगल सम्राट शाहजहाँ की बेटी रोशन आरा के नाम पर रखा गया है. क्षेत्र में एक विरासत उद्यान - रोशन आरा बाग - का नाम भी उनके नाम पर रखा गया है. राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन का चेहरा रहे 84 वर्षीय कर्नल बैंसला का लंबी बीमारी के बाद 31 मार्च को जयपुर में निधन हो गया.

Last Updated : Apr 12, 2022, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details