दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rohini Court Blast: आरोपी DRDO साइंटिस्ट ने किया खुदकुशी का प्रयास - रोहिणी ब्लास्ट आरोपी सुसाइड

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट के आरोपी साइंटिस्ट ने पुलिस हिरासत में खुदकुशी का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी को एम्स में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.

Rohini Court Blast
वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया

By

Published : Dec 19, 2021, 9:00 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए ब्लास्ट के मामले में गिरफ्तार DRDO के वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया (DRDO Scientist Bharat bhushan kataria)ने पुलिस हिरासत में खुदकुशी का प्रयास किया. उन्होंने हैंड वॉश करने वाले लिक्विड को पीकर जान देने की कोशिश की. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है.

बीते नौ दिसंबर को रोहिणी कोर्ट में हुए ब्लास्ट (Rohini court blast) को लेकर स्पेशल सेल ने DRDO के वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस के पास उनके खिलाफ कई अहम साक्ष्य हैं जिनकी मदद से पुलिस उनके अपराध को अदालत के समक्ष साबित करेगी. उन्हें पुलिस ने फिलहाल रिमांड पर लिया हुआ है.

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पुलिस रिमांड के दौरान वॉशरूम जाने की इच्छा जताई. अंदर जाने के बाद उन्होंने वहां रखा हुआ लिक्विड हैंड वॉश पीकर जान देने की कोशिश की. तबीयत बिगड़ते ही पुलिस टीम ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों की टीम उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स रेफर कर दिया. एम्म में उनका उपचार चल रहा है.

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि वैज्ञानिक की पत्नी को कैंसर की बीमारी है. इसका पता कुछ ही महीने पहले उन्हें चला था. वह जिस फ्लोर पर रहते हैं उसका किराया लगभग 50 हजार रुपये महीना है. इसके अलावा अदालत का खर्च भी उन्हें उठाना पड़ रहा था. ऐसे में पिछली तारीख पर अदालत ने उनके ऊपर एक हजार रुपये का जुर्माना भी किया था. इन सब बातों से लेकर वह बेहद नाराज चल रहे थे. इसकी वजह से वह वकील अमित वशिष्ठ को सबक सिखाना चाहते थे.

ये भी पढ़ें:कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी नहीं चोरी का मामला : पुलिस

बीते नाै दिसंबर को रोहिणी कोर्ट संख्या 102 में ब्लास्ट हुआ था. इसमें अदालत का नायब घायल हुआ था. अदालत में हुए ब्लास्ट को लेकर सुरक्षा पर कई गंभीर सवाल उठ रहे थे. इस मामले की जांच स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन की टीम ने शुरू की. उन्होंने सबसे पहले अदालत परिसर एवं गेट पर लगे हुए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इसमें एक व्यक्ति के पास वाे बैग दिखा, जिसमें ब्लास्ट हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details