दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली दंगे : फेसबुक भारत के उपाध्यक्ष अजित मोहन की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सौहार्द समिति द्वारा जारी सम्मन के खिलाफ फेसबुक भारत के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक अजित मोहन (Ajit Mohan) की याचिका खारिज कर दी.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Jul 8, 2021, 4:29 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सौहार्द समिति की ओर से जारी सम्मन के खिलाफ फेसबुक भारत के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक अजित मोहन (Ajit Mohan) की याचिका गुरुवार को खारिज कर दी.

दरअसल, विधानसभा ने पिछले साल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से संबंधित एक मामले में मोहन को गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद उन्हें सम्मन भेजे गए. न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने मोहन की याचिका को अपरिपक्व बताया और कहा कि दिल्ली विधानसभा के समक्ष उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ है.

मोहन, फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और फेसबुक इंक की याचिका पर यह निर्णय लिया गया है. याचिका में कहा गया था कि समिति के पास यह शक्ति नहीं है कि वह अपने विशेषाधिकारों का उल्लंघन होने पर याचिकाकर्ताओं को तलब करे. यह उसकी संवैधानिक सीमाओं से बाहर है.

ये भी पढ़ें- फ्यूचर-रिलायंस सौदा : अमेजन की याचिका पर 20 जुलाई को SC में सुनवाई

उन्होंने समिति द्वारा पिछले साल दस और 18 सितंबर को जारी नोटिस को चुनौती दी थी. इनमें मोहन को समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था. समिति दिल्ली में हुए दंगों के दौरान कथित भड़काऊ भाषण फैलाने में फेसबुक की भूमिका की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details