दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली दंगा : उमर खालिद ने अदालत से कहा, कानून के खिलाफ पैरवी करना अपराध नहीं - Senior Advocate Tridip Paes

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में कहा कि सीएए जैसे कानून के खिलाफ पैरवी (Lobbying against laws like CAA) करना अपराध नहीं है.

Umar Khalid (file photo)
उमर खालिद (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 29, 2021, 9:46 PM IST

नई दिल्ली :जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद (Former JNU student leader Umar Khalid) ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में दावा किया कि पुलिस ने दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में गवाहों पर बयान देने के लिए दबाव डाला.

खालिद की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिदीप पेस (Senior Advocate Tridip Paes) ने अदालत को यह भी बताया कि संरक्षित गवाहों में से एक गवाह ने एक पुलिस अधिकारी को दंगों की कथित साजिशों के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था और सवाल किया कि अगर पुलिस को इसके बारे में पता था तो उन्होंने दंगा क्यों होने दिया.

संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship amendment act) के समर्थकों और इसका विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद 24 फरवरी 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित एक मामले में सुनवाई के दौरान वकील ने यह टिप्पणी की.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष खालिद की जमानत के लिए दलीलें देने के दौरान पेस ने चार संरक्षित गवाहों के बयान पढ़े और दावा किया कि वे पुलिस द्वारा लिखे गए थे और गवाहों को समर्थन के लिए दिए गए थे.

पिछली सुनवाई में खालिद के वकील ने दो अन्य गवाहों के बयान पढ़े थे और आरोप लगाया था कि उन्हें फंसाया गया है. सोमवार की सुनवाई में उन्होंने 23 और 24 जनवरी 2020 को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक कथित गुप्त बैठक के संबंध में पुलिस के आरोपों में से एक का उल्लेख किया, जिसमें खालिद ने कथित तौर पर निर्देश दिया था कि विरोध को दंगों में बदल दिया जाए.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में तीन साल में 1033 आतंकवादी हमले हुए : सरकार

पिछली सुनवाई में खालिद ने अदालत को बताया कि मामले में गवाहों के बयान किसी और ने लिखे थे और उन्हें दिए गए थे क्योंकि पुलिस के पास कोई सबूत नहीं था. उमर खालिद और कई अन्य लोगों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया और उन पर राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी 2020 के दंगों के मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया गया है. दंगों में 53 लोगों की जान गई थी और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details