दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi riots 2020 : दिल्ली के चेहरे पर लगे बदनुमा दाग को पूरे हुए 3 साल - delhi riots completed three year

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को आज तीन साल पूरे हो गए हैं. 23 फरवरी 2020 को सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद दंगे फेल गए थे. इन दंगों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 53 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. 150 से ज्यादा मामलों में अब तक आरोप तय हो चुके हैं और आरोपियों पर ट्रायल चल रहा है.

दिल्ली दंगा 2020
दिल्ली दंगा 2020

By

Published : Feb 23, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 9:53 AM IST

नई दिल्ली: साल 2020 के 23 फरवरी के दिन सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद दिल्ली के उत्तर पूर्व इलाके में दंगे फैल गए थे. 2020 के दंगों को आज पूरे 3 साल बीत चुके हैं. इन दंगों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई लोगों की हत्या की गई तो कई लोग घायल हुए. दुकानें जलाई गई और घरों में आग लगाई गई. पुलिस की कई टीमें स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तैनात की गई थी. दंगों को लेकर पुलिस ने कुल 758 प्राथमिकी दर्ज की थी जिनको लेकर दिल्ली के अलग-अलग न्यायालयों में मामले की सुनवाई चल रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को 3 साल पूरे हो गए हैं. इन दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस ने कुल 758 एफआईआर दर्ज की थी, जिनमें से 695 FIR केवल उत्तर पूर्वी जिले में ही दर्ज की गई थी. इसके अलावा स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच पुलिस ने जामिया और शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन मामले में भी दिल्ली दंगे से जुड़े मामले दर्ज किए गए. इन मामलों में दिल्ली पुलिस ने कुल 2456 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें से डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों को अदालतों ने अलग-अलग मामलों में जमानत दे दी है. हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में दिल्ली दंगे मामले में पकड़े गए और आरोपी जेल में बंद है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की मानें तो दंगों की जांच के लिए जितनी टीमें गठित की गई थी, ज्यादातर टीमों ने अपनी जांच पूरी कर ली है. साथ ही इस मामले से जुड़ा आरोपपत्र भी स्थानीय अदालत में दाखिल कर दिया गया है.

यह दंगे उस समय भड़के थे जब अमेरिका के राष्ट्रपति दिल्ली आए हुए थे. इन दंगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा था. दंगों के चलते करीब एक महीने तक इन क्षेत्रों में पुलिस बल को तैनात किया गया था. दिल्ली पुलिस की तरफ से उपलब्ध कराए गए डाटा के अनुसार तीन साल पहले हुए दंगों को लेकर 62 मामलों की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी, जबकि इसकी साजिश को लेकर एक मामला स्पेशल सेल को सौंपा गया था. स्पेशल सेल ने इस मामले की साजिश में शामिल रहे कई लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दिल्ली पुलिस लगभग 400 केस में अपनी जांच पूरी कर चुकी है. अदालत में कई मामलों में आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं और 338 मामलों में अदालत में आरोपपत्र पर संज्ञान भी ले लिया है. 150 से ज्यादा मामलों में अब तक आरोप तय हो चुके हैं और आरोपियों पर ट्रायल चल रहा है.

ये भी पढ़ें :Twitter War Between LG & CM: केजरीवाल ने कहा- कानून व्यवस्था पर मीटिंग करें एलजी, सक्सेना बोले- आप भी सीखें

दिल्ली पुलिस की तरफ दिल्ली दंगा मामले में 758 एफआईआर दर्ज की गई. इन मामलों में दिल्ली पुलिस की जांच पर ट्रायल कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कई बार सवाल उठाए गए. हाल ही में जामिया हिंसा मामले में भी सरजील इमाम को आरोप मुक्त करते हुए साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच सही से न करने की टिप्पणी की थी. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रायल कोर्ट के आदेश को चैलेंज किया है. हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की टिप्पणी को हटाने से मना कर दिया है. वहीं कई अन्य मामलों में कड़कड़डूमा कोर्ट ने भी कई बार दिल्ली पुलिस की जांच को लेकर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही यह गौर करने वाला है कि पुलिस के आरोप पत्र पर सुनवाई करते हुए ट्रायल कोर्ट ने अधिकतर अभियुक्तों को आरोप मुक्त करार दिया है. दंगा मामले से जुड़े केस में कम लोगों पर ही आरोप तय हुए हैं, जबकि सजा पाने वाले आरोपियों की संख्या बेहद कम है.

दिल्ली दंगों को लेकर दर्ज एफआईआर-758
क्राइम ब्रांच के पास जांच - 62
अदालत ने लिया संज्ञान - 338
मामलों में अदालत ने आरोप किए तय- 150
स्पेशल सेल कर रही जांच - 1
दिल्ली दंगों में हुए गिरफ्तार - 2456

ये भी पढ़ें :MCD Standing Committee Election: स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव की रात तक गहमागहमी, सौरभ बोले- चुनाव कराकर ही उठेंगे, चाहे पूरी रात हो जाए

Last Updated : Feb 23, 2023, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details