दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली: आज साढ़े चार घंटे बंद रहेगा ट्रेन रिजर्वेशन सिस्टम - यात्रियों यात्रा पहले पीएनआर

दिल्ली का टिकट रिजर्वेशन सिस्टम आज देर रात साढ़े चार घंटे के लिए बंद रहेगा. इसकी अवधि के दौरान रात 11:45 से 24 अक्टूबर की सुबह 4:15 बजे तक किसी भी तरह का न तो रिजर्वेशन हो पाएगा और ना ही कोई टिकट कैंसल हो पाएगी.

Delhi reservation system will be closed tonight
Delhi reservation system will be closed tonight

By

Published : Oct 23, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 12:35 PM IST

नई दिल्लीःरेलवे का दिल्ली पैसेंजर टिकट रिजर्वेशन सिस्टम आज यानि शनिवार रात साढ़े चार घंटे के लिए बंद रहेगा. इस दौरान न तो किसी भी तरह का रिजर्वेशन नहीं हो पाएगा और ना ही कोई टिकट कैंसल हो पाएगी. यात्रियों को अपनी यात्रा पहले ही प्लान कर लेने की सलाह दी गई है.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पीएनआर कंप्रेशन संबंधी गतिविधियों के चलते सिस्टम को इस अवधि के लिए बंद रखा जाएगा. ये अवधि 23 अक्टूबर को रात 11:45 से लेकर 24 अक्टूबर सुबह 4:15 बजे तक होगी. इस दौरान काउंटर इन्क्वायरी भी नहीं हो पाएगी. गतिविधियों के कारण दिल्‍ली पीआरएस की सेवा अर्थात आरक्षण, निरस्‍तीकरण, काउंटर पर पूछताछ, दिल्‍ली पीआरएस रेलगाडि़यों की इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सेवाएं प्रभावित होंगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज लगने पर सुनिए रेलवे पर ये ख़ास अनाउन्समेंट

मेंटेनेंस के लिए समय समय पर रेलवे ने सिस्टम को बंद करती है. आमतौर पर इसके लिए रात का समय चुना जाता है, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि मौजूदा समय में यात्रियों को ये सलाह दी गई है कि इस अवधि से पहले ही टिकट संबंधी अपने सभी काम पूरे कर लें.

Last Updated : Oct 23, 2021, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details