दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में पिछले 72 साल में दूसरी बार अप्रैल का महीना इतना गर्म रहा - heatwave conditions in delhi

दिल्ली में 72 वर्षों में अप्रैल का महीना दूसरी बार इतना ज्यादा गर्म रहा. आईएमडी के मुताबिक मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

For the second time in Delhi, the month of April was so hot
दिल्ली में दूसरी बार अप्रैल का महीना इतना गर्म रहा (प्रतीकात्मक)

By

Published : Apr 29, 2022, 10:06 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले 72 वर्षों में ऐसा दूसरी बार है जब अप्रैल का महीना इतना अधिक गर्म रहा, इस दौरान मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

आईएमडी के मुताबिक 2010 में दिल्ली में औसत मासिक अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने तीन बार लू का लंबा दौर रहा, ऐसा समय-समय पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें नहीं पड़ने के कारण हुआ. आम तौर पर इस मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली में बारिश होती है. इस बार यह सक्रिय नहीं था. केवल 21 अप्रैल को छोड़कर दिल्ली में अन्य सभी दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया.

शहर में 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में अप्रैल के महीने में पिछले 12 साल के दौरान यह सर्वाधिक अधिकतम तापमान था. राष्ट्रीय राजधानी में 18 अप्रैल 2010 को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. गौरतलब है कि दिल्ली में 29 अप्रैल 1941 को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस महीने में दर्ज किया गया अब तक का सर्वाधिक तापमान है.

ये भी पढ़ें - बाबा केदार का बर्फ से श्वेत श्रृंगार, देखिए ताजा बर्फबारी का वीडियो

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details