नई दिल्ली :दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को जोरदार बारिश हुई. बारिश से पूरी दिल्ली पानी-पानी हो गई. जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. हर जगह जलभराव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अधिकारी आरके जेन्नामणि ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह जोरदार बारिश हो सकती है. जो दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पंजाब और राजस्थान को भी कवर करेगा. उन्होंने बताया किपूर्वी राजस्थान और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले सिस्टम के और तेज होने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह को हुई बारिश के कारण पूरी राजधानी पानी-पानी हो गई. इस बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इतना ही नहीं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के बाहर जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश की वजह से जमा हुए पानी में मोहन गार्डन थाना भी डूब गया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लगातार हुई बारिश की वजह से मोहन गार्डेन थाना परिसर में पानी घुस गया है. थाने के अंदर खड़ी गाड़ियों के साथ अन्य चीजें भी पानी में डूबी हुई हैं.
वहीं दिल्ली- एनसीआर में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में इस साल मानसून की बारिश (Delhi Record Rain) ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2010 के बाद यह पहली बार है, जब राजधानी में बारिश का स्तर 1000 मिलीमीटर को पार कर गया हो. मौसम विभाग ने पहले ही सितंबर में करीब 10 फीसदी ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया है. जबकि अगस्त में बारिश औसत से करीब 24 फीसदी कम रिकॉर्ड की गई है. दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश के कारण तापमान गिरा. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इस्तेमाल होने वाला टर्मिनल-3 का कॉमन एरिया सुबह-सुबह पानी में डूबा नजर आया. हवाई अड्डे पहुंचने के लिए इस्तेमाल होने वाला अंडरपास और एरोसिटी की तमाम सड़कों का यही हाल नजर आया. इसके चलते एयरपोर्ट जा रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर भी भर गया है.