हैदराबाद : दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश हुई. सितंबर के पहले ही दिन शहर में हुई बारिश ने 19 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 19 सालों पहली बार एक दिन में इतनी ज्यादा बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में हुई बारिश से कई जगहों पर पेड़ गिर गए और दीवारें भी गिर गई. मौसम केंद्रों ने 27 घंटों में दिल्ली में 19 से 20 सेंंमी वर्षा दर्ज की. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली में 24 घंटे में हुई बारिश पांचवीं बार सबसे ज्यादा हुई बारिशों में से एक है. दिल्ली के सफदरजंग और लोधी रोड इलाके में लगभग 11.2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज किया गया है. साथ ही बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इससे पहले 2010 में राजधानी में 20 सितंबर को 110 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. दिल्ली में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक महज छह घंटों में 84 मिमी बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और आईटीओ, आईपी एस्टेट पुल के पास रिंग रोड, धौला कुआं और रोहतक रोड पर भारी यातायात जाम लग गया.