नई दिल्लीःदिल्ली में लगातार प्रदूषण (Delhi Pollution Update) से लोग बेहाल हैं. एक बार फिर से दिल्ली की आबोहवा में जहर घुलने लगा है. रविवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 372 दर्ज किया गया, जोकि 'बहुत खराब' श्रेणी में है.
वहीं, एनसीआर की बात करें तो गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में प्रदूषण स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जबकि फरीदाबाद में 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज हुआ है.
लगातार प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली के लोगों को कई सप्ताह बाद कुछ हद तक राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर बिगड़ने लगा है. सफर इंडिया के मुताबिक रविवार सुबह दिल्ली का AQI 372 दर्ज किया गया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में है, वहीं कई इलाकों में 'बहुत खराब' श्रेणी में है.