नई दिल्लीःलगातार प्रदूषण की मार झेल रहे राजधानी के लोगों को कई सप्ताह बाद कुछ हद तक राहत मिली है. सफर इंडिया के मुताबिक आज सुबह दिल्ली का AQI 280 दर्ज किया गया है. स्तर पिछले दिनों के स्तर से कम है लेकिन ख़राब श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में है, वहीं कई इलाकों में खराब श्रेणी में है.
दिल्ली के ओवरऑल प्रदूषण स्तर की बात करें, तो दिल्ली का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज 280 दर्ज किया गया है. AQI 'खराब' श्रेणी में है. दिल्ली के कुछ इलाकों में 'गंभीर' तो कुछ इलाकों में 'बहुत खराब' जबकि कुछ इलाकों में 'खराब' की श्रेणी में दर्ज किया गया है. इसके बावजूद कल के मुकाबले आज प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार हुआ है.
केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली 'सफर' के मुताबिक, बुधवार को AQI 280 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. इलाकों की बात करें तो पूसा में AQI 283, लोधी रोड में 259, आईआईटी-दिल्ली में 280, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-टर्मिनल-3 में 232 और आयानगर में 228 दर्ज किया गया है. वहीं NCR की बात करें तो गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद 'बहुत खराब' और गुरुग्राम में प्रदूषण स्तर 'खराब' श्रेणी है दर्ज हुआ है.
दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर आईए जानते हैं दिल्ली-NCR में आज का प्रदूषण का स्तर-
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.