नई दिल्ली :सुल्ली डील मामले (Sulli Deal Case) की जांच कर रही स्पेशल सेल की साइबर सेल को 10 संदिग्ध ट्विटर अकाउंट का पता चला है. इन अकाउंट के बारे में पकड़े गए आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर ने स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) को जानकारी दी है. इस आधार पर स्पेशल सेल की तरफ से ट्विटर को एक पत्र लिखा गया है और इन 10 अकाउंट की डिटेल मांगी (delhi police letter to twitter officials in sulli deal case) गई है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस से डिटेल मिलने के बाद इन आरोपियों की भूमिका के बारे में पता लगाया जाएगा. उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है.
गौरतलब है कि बीते जुलाई महीने में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुल्ली डील एप्प (Sulli Deal Case) को लेकर एक FIR दर्ज की थी. इस वेबसाइट पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर लगाकर उनकी बोली लगाई जाती थी. इस मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला. लेकिन हाल ही में उन्होंने बुल्ली बाई एप्प बनाने वाले नीरज बिश्नोई (Neeraj Bishnoi) को असम से गिरफ्तार किया. उसने खुलासा किया कि वह सुल्ली डील एप्प बनाने वाले को पहचानता है. उसने ओंकारेश्वर के ट्विटर हैंडल के बारे में पुलिस को बताया, जिसकी मदद से पुलिस टीम ने इंदौर से उसे गिरफ्तार कर लिया.