नई दिल्ली:खान चाचा रेस्तरां के मालिक नवनीत कालरा के खिलाफ क्राइम ब्रांच जल्द ही आरोप पत्र दाखिल करने जा रही है. कालरा के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य के अलावा लगभग 50 शिकायतकर्ता को भी क्राइम ब्रांच तलाश चुकी है. इन सभी लोगों ने नवनीत कालरा पर ठगी का आरोप लगाया है. इन्हें आरोप पत्र में शिकायतकर्ता और गवाह बनाया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह इस मामले में आरोप पत्र अदालत में दायर किया जा सकता है.
जानकारी के अनुसार कोरोना की पीक के दौरान दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही थी. ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के बीच ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की मांग थी. इस वजह से काफी कारोबारी ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की कालाबाजारी में जुटे हुए थे. ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश लोधी कॉलोनी पुलिस ने किया था. उन्होंने इस गैंग की निशानदेही पर बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किए थे. इनमें से कुछ ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खान मार्केट स्थित खान चाचा रेस्तरां से बरामद हुए थे, जिसके मालिक नवनीत कालरा हैं. इस मामले में नवनीत कालरा की गिरफ्तारी भी दक्षिण जिला पुलिस ने की थी. फिलहाल नवनीत कालरा इस मामले में जमानत पर हैं.
पढ़ें :नवनीत कालरा का आर्म्स लाइसेंस सस्पेंड, रद्द करने की प्रक्रिया शुरू
क्राइम ब्रांच को मिले 50 शिकायतकर्ता
क्राइम ब्रांच सूत्रों ने बताया कि इस मामले की छानबीन के दौरान उन्हें पता चला कि आरोपियों ने ग्राहक के साथ ठगी की है. ग्राहकों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जो क्वालिटी बताई गई थी, उसके अनुसार वह काम नहीं कर रहा था. इस वजह से एफआईआर में ठगी की धारा 420 को जोड़ा गया. पुलिस में ऐसे ग्राहकों की तलाश शुरू की जिन्हें यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचे गए थे. इनमें से लगभग 50 लोगों ने क्राइम ब्रांच को बताया कि उनका ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कंपनी के दावे के अनुसार नहीं चल रहा है. इन सभी पीड़ितों को क्राइम ब्रांच ने गवाह बनाया है, ताकि ठगी के अपराध को साबित किया जा सके.
पढ़ें :ऑक्सीजन कंसंट्रेटर केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवीन कालरा को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच को सौंपा
30 जून से पहले हो सकती है चार्जशीट
क्राइम ब्रांच सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपी जेल से बाहर हैं. इसके चलते उन पर जल्दी आरोप पत्र का दबाव नहीं है, लेकिन उनकी जांच लगभग पूरी हो चुकी है. खान चाचा रेस्तरां के मालिक नवनीत कालरा के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं गवाह वह जुटा चुके हैं. आरोप पत्र लगभग तैयार हो चुका है. इस वजह से वह जल्द ही आरोप पत्र दायर करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि 30 जून से पहले आरोप पत्र दायर हो जाएगा.