नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े उगाही के एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को तलब किया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि यह दूसरी बार है, जब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जैकलीन फर्नांडीज को इस मामले में उनकी कथित भूमिका पर पूछताछ के लिए बुलाया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फर्नांडीज को सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा के कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. अधिकारियों ने कहा कि ‘हमें कुछ दस्तावेजों की जांच करने की जरूरत है और मामले के संबंध में उनसे और पूछताछ करने की भी जरूरत है.’ गौरतलब है कि जैकलीन फर्नांडीज से बुधवार को आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी. उस दौरान उनके साथ पिंकी ईरानी भी मौजूद थीं.
पढ़ें:मुसीबत में फंसीं जैकलीन फर्नांडिस, ED ने 200 करोड़ रु. के ठगी मामले में बनाया आरोपी