जींद (हरियाणा): संसद सुरक्षा में सेंध मामला में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम एक्शन मोड में है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम रविवार, 17 दिसंबर की देर रात संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में आरोपी नीलम के घर पहुंची. बता दें कि नीलम हरियाणा के जींद जिले के घासो गांव की रहने वाली है. दिल्ली पुलिस की टीम उचाना एसएचओ बलवान सिंह को साथ लेकर नीलम के घर पहुंची. टीम में महिला पुलिस भी शामिल थी. पांच गाड़ियों के साथ दिल्ली पुलिस की टीम यहां आई थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नीलम के परिजनों से भी पूछताछ की है. इसके अलावा पुलिस की टीम ने नीलम के कमरे को खंगाला है. पुलिस के हाथ क्या अहम सुराग लगे हैं अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान मीडिया को को दूर रखा गया है.
पुलिस अपने साथ ले गई ये कागजात: दिल्ली पुलिस की स्पेशल जांच टीम में 2 महिला पुलिसकर्मी भी साथ थी. परिजनों से पूछताछ करने के बाद टीम वापस चली गई है. वहीं, नीलम के भाई रामनिवास ने बताया '2 महिला सहित 10 से अधिक पुलिसकर्मियों ने नीलम के कमरे को खंगाला. इस दौरान पुलिस की टीम नीलम के बैंक अकाउंट की कॉपी और उसकी किताबों को टीम अपने साथ ले गयी. हमने नीलम के बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि आप कोर्ट के माध्यम से उससे मिल सकते हैं.'
कौन है नीलम?: संसद पर हमले की बरसी के दिन 13 दिसंबर को संसद परिसर में हंगामा करने की आरोपी 42 वर्षीय नीलम अपने आपको को एक्टिविस्ट बताती है. नीलम किसान आंदोलन समेत अलग-अलग विरोध प्रदर्शनों में काफी सक्रिय रही है. परिवार वालों का कहना है कि नीलम हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे एक पीजी में रहकर सिविल सर्विस तैयारी कर रही थी. 25 नवंबर को हिसार पीजी जाने की बात कहकर घर से निकली थी. नीलम के भाई का कहना है कि ग्रामीणों के साथ वह किसान आंदोलन में जाया करती थी.
पटियाला हाउस कोर्ट में परिजनों ने दाखिल की है अर्जी: बता दें कि नीलम के परिजनों ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर पुलिस हिरासत में मौजूद नीलम से मिलने की इजाजत मांगी है. इस मामले में आज सुनवाई होनी है.