नई दिल्ली/गाजियाबाद : तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के चलते बंद पड़ी सड़कें अब जल्द खुलेंगी. दिल्ली पुलिस द्वारा टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने की कवायद की जा रही है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस द्वारा कई लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई थी, जिसको अब दिल्ली पुलिस द्वारा हटाया जा रहा है. मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं.
जेसीबी के माध्यम से सीमेंटेड बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक मौके पर जाएज़ा लेने के लिए पहुंचे. दीपेंद्र पाठक कहा कि दिल्ली पुलिस की यह एक पहल है और हम चाह रहे कि हाइवे पर आवागमन शुरू हो. आंदोलनकारी किसानों दिल्ली पुलिस लगातार संपर्क में है. कुछ घंटे में बैरिकेडिंग को हटा दिया जाएगा.