नई दिल्ली : टूलकिट मामले की जांच स्पेशल सेल बंद करने जा रही है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई थी. लगभग दो महीने की जांच के बावजूद इस मामले में स्पेशल सेल को कोई खास जानकारी नहीं मिली. वहीं दूसरी तरफ शिकायत करने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता इस शिकायत को लेकर आगे कोई एक्शन नहीं चाहते.
पुलिस सूत्रों के अनुसार भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट में लिखा था कि प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने यह टूलकिट बनाया है. उनके बाद भाजपा के कुछ अन्य नेताओं ने भी इसे ट्वीट किया था. उधर कांग्रेस पार्टी ने इस ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए भाजपा नेता के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी. इस मामले की जांच लोकल पुलिस से लेकर स्पेशल सेल को सौंप दी गई थी.
मामले में स्पेशल सेल ने पूछताछ के लिए शिकायत करने वाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया और उनका बयान दर्ज किया. स्पेशल सेल ने पहले ट्विटर को नोटिस भेजा और फिर उनके दिल्ली एवं गुरुग्राम स्थित दफ्तर पर छापा मारा. इतना ही नहीं बेंगलुरु जाकर ट्विटर के अधिकारी से पूछताछ भी की. लेकिन इस जांच से उनके समक्ष ऐसे कोई तथ्य सामने नहीं आये जिस पर एफआईआर दर्ज की जा सके.
इसे भी पढ़ें :'टूलकिट' की जांच वाली याचिका पर SC ने विचार करने से किया इनकार, कहा- पसंद नहीं है तो करें नजरअंदाज
दिल्ली पुलिस सूत्राें के हवाले से जानकारी मिली है कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकरण को लेकर छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज करवा चुकी है. इसलिए वह दिल्ली में जांच को आगे नहीं बढ़ाना चाहते. इसके चलते पुलिस मुख्यालय से स्पेशल सेल को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस जांच को बंद कर दें.