दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल संसद सुरक्षा उल्लंघन की वारदात को करेगी 'रिक्रिएट' - दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लखनऊ से विशेष जूते और मुंबई से कनस्तर खरीदे थे. पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि उसने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. इसके साथ ही यूएपीए अधिनियम की धारा 16 (आतंकवाद) और 18 (आतंकवाद की साजिश) की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. Parliament security breach, Delhi Police To Recreate Scene

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Dec 15, 2023, 10:06 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शनिवार या रविवार को आरोपियों को संसद परिसर में ले जाकर बुधवार की संसद सुरक्षा उल्लंघन के दृश्य को फिर से रिक्रिएट करेगी. सूत्रों के मुताबिक, क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए आरोपियों को संसद ले जाया जाएगा. स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि इससे पुलिस को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आरोपी कलर स्प्रे के साथ संसद भवन में कैसे दाखिल हुए. उन्होंने अपनी योजना को कैसे अंजाम दिया.

सूत्रों ने कहा कि वारदात के तरीके के समझने के लिए और इसका सुक्ष्म विश्लेषण करने के लिए दिल्ली पुलिस यह तरीका अपनायेगी. स्पेशल सेल आरोपियों को संसद परिसर के गेट से इमारत के अंदर तक ले जाएगी. गुरुवार को संसद की कार्यवाही चलने के कारण स्पेशल सेल की टीम गिरफ्तारी के बाद का सीन रीक्रिएट नहीं कर पाई है. टीम शनिवार या रविवार को उस दृश्य को फिर से बनाने की कोशिश कर रही है जब संसद सत्र नहीं चल रहा होगा. सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल सेल की टीम आरोपियों को गुरुग्राम स्थित उनके उस फ्लैट पर भी ले जाएगी, जहां उनकी मुलाकात हुई थी.

सूत्रों ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने 50 मोबाइल नंबरों की एक सूची भी तैयार की है, जिन पर आरोपियों ने पिछले 15 दिनों में फोन किया था. पुलिस इन नंबरों पर कॉल कर उनकी पहचान ले रही है. सूत्रों ने बताया कि स्पेशल सेल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या घटना में केवल छह से सात आरोपी ही शामिल थे या उन्हें अन्य लोगों से भी मदद मिल रही थी. इस बीच दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में पूरी साजिश के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा को गिरफ्तार कर लिया है. ललित घटना का वीडियो बनाकर मौके से भाग गया था.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details