दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'NewsClick' office sealed: 'न्यूजक्लिक' का दिल्ली ऑफिस सील, को-फाउंडर प्रबीर सहित दो गिरफ्तार - NewsClick office sealed

Delhi Police seal the office of 'NewsClick': दिल्ली पुलिस ने डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म न्यूजक्लिक पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. करीब 9 घंटे की छापेमारी के बाद दिल्ली स्थित न्यूजक्लिक के ऑफिस को सील कर दिया. वहीं, देर शाम दिल्ली पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया किया कुल 37 लोगों से पूछताछ की गई है. इसमें से न्यूजक्लिक के को-फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

officials seal office of NewsClick in Delhi
officials seal office of NewsClick in Delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 10:17 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दिल्ली के सैदुलाजाब स्थित'न्यूजक्लिक' ऑफिस को सील कर दिया. इससे पहले मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस की टीम ने पूरे कार्यालय परिसर की तलाशी ली और ऑफिस से आधा दर्जन लैपटॉप, कैमरे, पेन ड्राइव और मोबाइल जब्त किया है.

पुलिस ने न्यूजक्लिक से जुड़े लोगों और उनके घर पर भी छापा मारा. दिल्ली एनसीआर के करीब 50 जगहों पर छापा मारा गया. इसमें 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. आरोप है कि कंपनी ने विदेशी फंडिंग के माध्यम से अवैध रूप से पैसे जुटाए हैं. देर शाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कार्यवाही अभी भी जारी है. अब तक न्यूजक्लिक के को-फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है. न्यूजक्लिक के कैंपस में 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई है. 9 महिला संदिग्धों से उनके रहने के स्थानों पर पूछताछ की गई है और डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों आदि को जांच के लिए जब्त किया गया है.

8 घंटे की पूछताछ के बाद पत्रकारों को छोड़ाःस्पेशल सेल ने छापेमारी के दौरान कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल कार्यलाय लेकर गई. यहां करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद 3 सीनियर जर्नलिस्ट को शाम 5 बजे छोड़ दिया गया. बता दें, इससे पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने न्यूजक्लिक के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

ED पर कर चुकी है मामला दर्जःईडी ने यह आरोप लगाया था कि विदेशी फंडिंग प्राप्त कर इसका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया गया है. वहीं, विदेशी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा भी किया जा चुका है कि न्यूजक्लिक, चीनी प्रचार-प्रसार के लिए एक वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा था, जिसपर भाजपा ने संसद में कांग्रेस व राहुल गांधि पर निशाना साधा था.

एडिटर्स गिल्ड ने जताई चिंताः दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों के आवासों पर छापेमारी चिंतित करती है. उनके लैपटॉप, मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. कथित तौर पर 'पूछताछ' करने के लिए वरिष्ठ पत्रकारों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि छापे बड़े पैमाने पर हुए हैं. कथित तौर पर छापे कठोर यूएपीए के तहत दर्ज एक एफआईआर और न्यूजक्लिक.इन वेबसाइट से जुड़े पत्रकारों सहित पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक साजिश और सांप्रदायिक सद्भाव में व्यवधान से संबंधित कानूनों के संबंध में किए जा रहे हैं. ये छापे मीडिया को दबाने का एक और प्रयास है.

यह भी पढ़ेंः न्यूजक्लिक के दफ्तरों पर छापेमारी पर अनुराग ठाकुर बोले- नियमों के तहत कार्रवाई करती हैं जांच एजेंसियां

बयान में आगे लिखा गया है कि हम मानते हैं कि यदि वास्तविक अपराध शामिल हैं तो कानून को अपना काम करना चाहिए. उचित प्रक्रिया का पालन करना होगा. विशिष्ट अपराधों की जांच से सामान्य माहौल नहीं बनना चाहिए. कठोर कानूनों के तहत डराने-धमकाने, या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और असहमति और आलोचनात्मक आवाज़ों को उठाने पर रोक लगाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.

यह है मामला:डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म न्यूजक्लिक पर विदेशी फंडिंग लेने का आरोप है. ईडी ने बताया था कि न्यूजक्लिक को विदेश से करीब 38 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली, जिसे कुछ पत्रकारों को बांटा गया. इसे लेकर एक मामला दिल्ली हाईकोर्ट में भी चल रहा है. इस छापेमारी की महबूबा मुफ्ती व सीताराम येचुरी सहित कई नेताओं ने निंदा भी की है.

Last Updated : Oct 3, 2023, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details