नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दिल्ली के सैदुलाजाब स्थित'न्यूजक्लिक' ऑफिस को सील कर दिया. इससे पहले मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस की टीम ने पूरे कार्यालय परिसर की तलाशी ली और ऑफिस से आधा दर्जन लैपटॉप, कैमरे, पेन ड्राइव और मोबाइल जब्त किया है.
पुलिस ने न्यूजक्लिक से जुड़े लोगों और उनके घर पर भी छापा मारा. दिल्ली एनसीआर के करीब 50 जगहों पर छापा मारा गया. इसमें 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. आरोप है कि कंपनी ने विदेशी फंडिंग के माध्यम से अवैध रूप से पैसे जुटाए हैं. देर शाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कार्यवाही अभी भी जारी है. अब तक न्यूजक्लिक के को-फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है. न्यूजक्लिक के कैंपस में 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई है. 9 महिला संदिग्धों से उनके रहने के स्थानों पर पूछताछ की गई है और डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों आदि को जांच के लिए जब्त किया गया है.
8 घंटे की पूछताछ के बाद पत्रकारों को छोड़ाःस्पेशल सेल ने छापेमारी के दौरान कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल कार्यलाय लेकर गई. यहां करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद 3 सीनियर जर्नलिस्ट को शाम 5 बजे छोड़ दिया गया. बता दें, इससे पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने न्यूजक्लिक के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
ED पर कर चुकी है मामला दर्जःईडी ने यह आरोप लगाया था कि विदेशी फंडिंग प्राप्त कर इसका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया गया है. वहीं, विदेशी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा भी किया जा चुका है कि न्यूजक्लिक, चीनी प्रचार-प्रसार के लिए एक वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा था, जिसपर भाजपा ने संसद में कांग्रेस व राहुल गांधि पर निशाना साधा था.