दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलिया में हत्या कर भारत भागने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार - rajvinder singh australia

दिल्ली पुलिस ने ऑस्ट्रेलियाई महिला की हत्या करने वाले राजविंदर सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. हत्या की घटना ऑस्ट्रेलिया में हुई है. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने इस पर बड़ा इनाम भी रखा था. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी को 30 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Rajwinder Singh
राजविंदर सिंह, ऑस्ट्रेलियाई महिला

By

Published : Nov 25, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 4:04 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर ऑस्ट्रेलियाई महिला की हत्या करने का आरोप है. उसने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में उस महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने इस मामले में भारतीय संदिग्ध पर 10 लाख डॉलर का इनाम रखा था.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार टोया कॉर्डिंगली (24) अक्टूबर 2018 में केयर्न्स से 40 किलोमीटर दूर वांगेटी बीच पर अपने कुत्ते को घुमा रही थीं, तभी उनकी हत्या कर दी गयी. खबर के अनुसार इनिसफेल में कार्यरत राजविंदर सिंह (38) मामले में प्रमुख संदिग्ध है. पुलिस ने बताया कि वह कॉर्डिंगली की हत्या के दो दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से चला गया और अपनी पत्नी तथा तीन बच्चों को वहीं छोड़ दिया.

क्वीन्सलैंड पुलिस ने सिंह की तलाश में उसकी मदद करने वाले नागरिक को 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर देने की पेशकश की थी. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के अनुसार, कॉर्डिंगली की हत्या के अगले दिन, सिंह ने 22 अक्टूबर को केर्न्‍स को छोड़ दिया, और फिर 23 अक्टूबर को सिडनी से भारत के लिए उड़ान भरी. मार्च 2021 में, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से सिंह को प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया था. इस नवंबर अनुरोध को मंजूरी दे दी गई थी. 2 नवंबर को, क्वींसलैंड पुलिस ने दस लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का इनाम घोषित किया था, जो विभाग द्वारा अब तक की सबसे बड़ी पेशकश थी.

ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने हत्या के मामले में भारतीय संदिग्ध पर 10 लाख डॉलर का इनाम रखा

Last Updated : Nov 25, 2022, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details