दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्लाज्मा थेरेपी के लिए दिल्ली पुलिस का खास प्लान, जानें क्या - दिल्ली पुलिस का खास प्लान

प्लाज्मा थेरेपी के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा जीवन रक्षक के नाम से डिजिटल डाटा सेव किया जा रहा है. इसके जरिए जो प्लाज्मा डोनर हैं और जिन्हें इसकी जरूरत है, दाेनाें काे एक मंच पर लाने की कोशिश की जा रही है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

By

Published : Apr 25, 2021, 1:01 PM IST

नई दिल्ली :काेराेना संक्रमण के बढ़ते मामलाें के बीच प्लाज्मा थेरेपी के लिए दिल्ली पुलिस विशेष पहल कर रही है.

इसके लिए डिजिटल डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है. जीवन रक्षक के नाम से बने इस ऑनलाइन फॉर्म के जरिए डिजिटल रूप में उन लोगों का डाटा सेव किया जा रहा है, जो प्लाज्मा डोनर हैं और जिन्हें इसकी जरूरत है. यानी की इसके जरिये दोनों लोगों को एक मंच पर लाने की कोशिश की जा रही है.

कोरोना संकट के इस दौर में दिल्ली पुलिस ऑक्सीजन सप्लाई से लेकर मरीजों और उनके परिजनों की हर तरीके से मदद कर रही है. इसी कड़ी में अब दिल्ली पुलिस ने प्लाज्मा डोनर्स का यह डिजिटल डाटा बैंक बनाने का फैसला किया है. ताकि जरूरतमंद मरीजों को आसानी से प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.

प्लाज्मा की आवश्यकता वाले व्यक्ति इसमें रजिस्ट्रेशन करेंगे. इसके लिए दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक मौजूद है. इसमें प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्ति अपना नाम, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, स्थान, ब्लड ग्रुप, कोरोना से रिकवर होने की तिथि आदि दर्ज कर फार्म जमा कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें :दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

इसी तरह प्लाज्मा लेने वाले यानि जिसके लिए प्लाज्मा की जरूरत है उसका नाम, आयु, लिंग, मोबाइल नंबर, केयर टेकर का नाम, मरीज का अस्पताल आईडी, ब्लड ग्रुप, डॉक्टर का प्रेसक्रिप्शन, अस्पताल का नाम आदि संबंधित जानकारी देनी होगी. डाटा बैंक की निगरानी दिल्ली पुलिस करेगी.

प्लाज्मा डाेनर और जिन्हें प्लाज्मा चाहिए दाेनों काे एक दूसरे की जानकारी शेयर करने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है. जाे जरूर मंदाें काे इसके जरिए प्लाज्मा दिलाने में मदद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details