दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओलंपिक विजेता सुशील पहलवान की तलाश में छापेमारी, हत्या को लेकर होगी पूछताछ - sushil kumar

पहलवान सुशील कुमार की तलाश में दिल्ली पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है. छत्रसाल स्टेडियम में हुई लड़ाई के बाद एक पहलवान की मौत हो गई थी पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में सुशील पहलवान एवं उनके साथियों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.

सुशील पहलवान
सुशील पहलवान

By

Published : May 6, 2021, 1:00 PM IST

नई दिल्ली :छत्रसाल स्टेडियम में हुई लड़ाई के बाद एक पहलवान की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस टीम बुधवार को सुशील की तलाश में उनके घर पर भी पहुंची लेकिन वह नहीं मिले. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में सुशील पहलवान एवं उनके साथियों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. इसलिए सुशील पहलवान से पूरे मामले को लेकर पूछताछ आवश्यक है. फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले में प्रिंस दलाल को गिरफ्तार किया है. मौके से एक डबल बैरल गन भी जब्त हुई है.

ओलंपिक विजेता सुशील पहलवान की तलाश

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की देर रात मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानो के दो गुटों में झगड़ा हुआ था. दोनों गुटों के बीच हुई इस झड़प में सागर, सोनू महाल और अमित कुमार घायल हुए थे. अस्पताल में उपचार के दौरान सागर ने दम तोड़ दिया. वहीं अन्य दोनों घायलों का उपचार चल रहा है.

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि मॉडल टाउन में सुशील पहलवान का एक फ्लैट है जो उन्होंने सागर को रहने के लिए दिया था. हाल ही में उसने सागर को यह फ्लैट खाली करने के लिए कहा था. इसे लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते मंगलवार रात सागर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई.

पढे़ं:-छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान की पीट-पीटकर हत्या, जांच में रेसलर सुशील का नाम आया सामने

सुशील पहलवान की भूमिका संदिग्ध

पुलिस के अनुसार इस मामले में पीड़ित पक्ष का कहना है कि सुशील पहलवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई की. इस दौरान वहां पर गोली भी चलाई गई. इस वजह से पुलिस सुशील पहलवान की भूमिका को लेकर छानबीन कर रही है. पुलिस फिलहाल सुशील की तलाश कर उनसे पूछताछ करना चाहती है ताकि सच्चाई सामने आ सके.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर सुशील के संलिप्त होने के साक्ष्य मिले तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

जूनियर नेशनल चैंपियन रहा है सागर

इस वारदात में मारा गया 23 वर्षीय सागर मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था. उसके पिता दिल्ली पुलिस में हवलदार है. वह कुश्ती में जूनियर नेशनल चैंपियन रह चुका है. वह दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में प्रैक्टिस करता था. वह सीनियर नेशनल कैम्प का हिस्सा था. घायल हुआ उसका साथी सोनू महाल कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी का साथी है. वह हत्या एवं लूट के मामले में पहले गिरफ्तार हो चुका है.

मृतक पहलवान सागर

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details