दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस के गवाहों के झूठ बोलने पर लगी फटकार, DCP से रिपोर्ट तलब - दिल्ली हिंसा

कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस के गवाहों के झूठ बोलने पर फटकार लगाई है. कोर्ट ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी को इस मामले में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

कड़कड़डूमा कोर्ट
कड़कड़डूमा कोर्ट

By

Published : Oct 6, 2021, 8:52 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस के गवाहों के झूठ बोलने पर फटकार लगाई है. एडिशनल सेशंस जज विनोद यादव ने कहा कि एक पुलिसकर्मी तीन दंगाइयों को पहचानता है, जबकि दूसरा उन्हें पहचानने से इनकार कर देता है. यह काफी दुखद स्थिति है.

कोर्ट ने इस मामले में उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी से रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने ये आदेश उस समय दिया है, जब उसने दिल्ली हिंसा के एक मामले में अभियोजन पक्ष के चार गवाहों का परीक्षण किया. एक हेड कांस्टेबल ने तीन आरोपियों विशाल कश्यप, गोलू कश्यप और रिंकू सब्जी वाले की पहचान की. हेड कांस्टेबल अभियोजन पक्ष का गवाह है. हेड कांस्टेबल ने कहा कि वह 2019 से बीट अफसर है और वह तीनों आरोपियों के नाम और पेशे के बारे में जानता है.

दूसरी तरफ अभियोजन पक्ष के एक दूसरे गवाह, एक एएसआई ने तीनों गवाहों को पहचानने से इनकार कर दिया. उसने कोर्ट से कहा कि उसने तीन आरोपियों को खोजने की कोशिश की, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी.

इस बीच जांच अधिकारी ने कोर्ट से कहा कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई तथ्य नहीं है, जो ये बता सके कि तीनों आरोपियों से कभी पूछताछ हुई है. कोर्ट ने बचाव पक्ष की इस दलील को नोट किया कि तीनों आरोपियों के नाम एक दूसरे एफआईआर में भी दर्ज है, लेकिन उस मामले में भी उनसे पूछताछ नहीं हुई है.

पढ़ें -काम नहीं करने वाले निगम कर्मियों की सहायता के लिए बाध्य नहीं : कोर्ट

ये मामला 26 फरवरी 2020 का है जब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भागीरथी विहार इलाके में दंगाइयों की भीड़ ने संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था. इस मामले में पुलिस में दो शिकायतें की गई थीं. कोर्ट ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ आगजनी, चोरी और दंगा करने का आरोप तय किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details