दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का विरोध करने पर मारपीट का दावा, पुलिस ने किया खारिज - पड़ोसियों के झगड़ों को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का विरोध करने पर मारपीट का दावा खारिज कर दिया है और इसे पड़ोसियों का झगड़ा बताया है. पुलिस गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

By

Published : Oct 28, 2021, 12:28 PM IST

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के विरोध में मारपीट की गई है. इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पड़ोसियों के झगड़े को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस का कहना है कि झगड़ा कबूतरबाजी को लेकर हुआ था, पाकिस्तान की जीत के जश्न वाली बात गलत है. पुलिस गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

वायरल वीडियो

दरअसल, दिल्ली के सीलमपुर में रहने वाले दो सगे भाइयों के साथ बुधवार सुबह मारपीट हुई थी. गंभीर हालत में दीपक और उसके भाई नवीन को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पीड़ित भाइयों का आरोप है कि आरोपी टी-20 मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे थे, उन्होंने विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया.

वहीं, जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि कबूतरबाजी को लेकर झगड़ा हुआ था. सोशल मीडिया पर इस मामले काे कोई दूसरा रंग देने का प्रयास न करें.

जानकारी के अनुसार, दीपक अपने परिवार के साथ सीलमपुर में रहते हैं. उनके पड़ोस में रफीक का परिवार रहता है. बुधवार सुबह रफीक के बेटे समीर का दीपक के भाई नवीन से झगड़ा हो गया. पहले कहासुनी हुई और उसके बाद बात मारपीट तक जा पहुंची.

आरोप है कि समीर ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी. इस मामले में समीर और उसके पिता रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के चक्कर में पहले एक शिक्षिका बर्खास्त हुई, अब एक व्यक्ति पहुंचा हवालात

ABOUT THE AUTHOR

...view details