नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के तीन रणनीतिक रूप से अहम स्थानों पर अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर आतंकवाद रोधी अभियान (Counter Terrorism Operation) का पूर्वाभ्यास किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यहां जारी बयान के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने समन्वित बहु स्थलीय पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) आईटीओ, वसंत कुंज और द्वारका इलाके में शनिवार अपराह्न चार बजे किया जिसमें एनएसजी जैसी विशेष दक्षता प्राप्त एजेंसियों ने भी हिस्सा लिया.
बयान में कहा गया कि पूर्वाभ्यास मानक प्रक्रिया है, जिसमें संस्थागत व्यवस्था की दक्षता एवं प्रभाव एवं अंतर एजेंसी समन्वय की जांच विभिन्न परिस्थितियों में की जाती है. विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सेल) ने पूर्वाभ्यास का समन्वय किया जो दिल्ली पुलिस की नोडल आंतकवादी रोधी एजेंसी है.
पढ़ें : अलविदा मिल्खा : राजकीय सम्मान के साथ हुआ 'फ्लाइंग सिख' का अंतिम संस्कार
बयान के मुताबिक आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस के पुराने मुख्यालय के निकास द्वारा पर छद्म आतंकवादियों के वाहन के आने के साथ पूर्वाभ्यास शुरू हुआ. सुरक्षा बलों के साथ संक्षिप्त संघर्ष के बाद छद्म आतंकवादियों का समूह इमारत में दाखिल होने में कामयाब रहा और बंदूक के बल पर कुछ लोगों को बंधक बना लिया, जबकि दूसरा समूह कार से निकलकर घटनास्थल से ओझल हो गया.
अलग-अलग जगहों पर किया पूर्वाभ्यास