सीतापुर: धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को Alt News के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को सीतापुर कोर्ट में पेश किया. बीते 2 जून को सीतापुर के खैराबाद थाने में हिंदू संतों पर विवादित टिप्पणी के मामले में उसके खिलाफ IPC की धारा 295A और IT एक्ट की धारा 67 में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके चलते उसे स्थानीय ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. अदालत में पेश किए जाने के बाद पुलिस ने मोहम्मद जुबैर की रिमांड मांगी. अदालत की मंजूरी मिलने पर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि यह मामला महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती, बजरंग मुनि और आनंद स्वरूप जैसे संतों पर ट्वीट के जरिए आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा हुआ है. इसको लेकर सीतापुर के खैराबाद थाने में मोहम्मद जुबैर के खिलाफ तहरीर दी गई थी. हिंदू शेर सेना के जिलाध्यक्ष भगवान शरण की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ था. इसी मामले में आरोपी मोहम्मद जुबैर को सीतापुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया है.