नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस के जवान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते और पार्टी के विरोध के दौरान उनके साथ मारपीट करते दिखे. इस पर दिल्ली पुलिस का भी बयान सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि 'हम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते और पार्टी के विरोध के दौरान उनके साथ मारपीट करते दिखे कर्मचारियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहचान के बाद कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी.'
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समाचार पत्र 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित धनशोधन मामले में मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं. सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध जता रही है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस के सदस्यों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के जनपथ इलाके में धरना दिया.