नई दिल्ली :व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने वाले गैंग के दो और सदस्यों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीते दो साल में 200 से ज्यादा लोगों को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया है और उनके बैंक खातों से अब तक 22 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन का भी खुलासा हुआ है. इस गैंग के चार सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार किए गए दो अन्य आरोपी बीते सात महीने से फरार चल रहे थे.
संयुक्त आयुक्त धीरज कुमार के अनुसार, बीते साल जुलाई महीने में क्राइम ब्रांच ने सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश किया था. इससे पहले पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों नसरुद्दीन, जाहिद, आदित्य और निशांत को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके गैंग के सरगना समयदिन और मुफीद हैं और उन लोगों ने 200 से ज्यादा लोगों को सेक्सटॉर्शन के जरिए अपना शिकार बनाया है.
पुलिस ने इनके 14 बैंक खातों की पहचान की थी, जिसमें 22 लाख रुपये से ज्यादा का ट्रांजैक्शन हुआ था. इसके बाद से ही पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. इंस्पेक्टर अनिल शर्मा की देखरेख में एसआई महावीर सिंह की टीम ने बीते आठ फरवरी को समयदिन और मुफीद को सुभाष चौक राजस्थान से गिरफ्तार किया.