दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PMO के पदाधिकारी के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत मिली : दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर - दिल्ली पुलिस न्यूज़

पीएम मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के नाम से कुणाल मर्चेंट को फर्जी लेटर भेजकर टेबल ऑर्डर करने का मामला सामने आया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने ट्वीट करके बताया कि लेटर भेजने वाला शख्स फर्जी है. इसकी जांच की जा रही है.

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना
दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना

By

Published : Apr 16, 2022, 6:40 AM IST

Updated : Apr 16, 2022, 12:12 PM IST

नयी दिल्ली:दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना ने शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि उन्‍हें कथ‍ित रूप से प्रधानमंत्री कार्यालय के एक पदाधिकारी के खिलाफ जालसाजी, प्रतिरूपण और पहचान की धोखाधड़ी के संबंध में एक शिकायत मिली है. दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. एएनआई ने यह जानकारी अपने ट्वीट के माध्‍यम से दी है. यह मामला पीएमओ के नाम से फर्जी करने वाले एक शख्‍स के खिलाफ पुल‍िस के पास शिकायत पहुंची है, इसके बाद दिल्ली पुल‍िस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और पीएमओ और गृह मंत्री कार्यालय (एचएमओ) को टैग किया, "हमें प्रधान मंत्री कार्यालय में एक पदाधिकारी की जालसाजी, प्रतिरूपण और पहचान धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है." यह मामला एक इंस्टाग्राम यूजर कुणाल मर्चेंट से संबंधित है, जिसने दावा किया था कि उसे पीएमओ में तैनात विवेक कुमार का एक ई-मेल मिला है, जिसमें उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपयोग के लिए विशेष रूप से एक टेबल डिजाइन करने के लिए कहा गया है. मर्चेंट ने अपने राजनीतिक और वैचारिक मतभेदों के कारण प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए अपने ई-मेल का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. सूत्रों ने कहा कि एक मामला दर्ज किया गया है और संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया गया है, यह कहते हुए कि उसके उपकरण की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें-यूपी: डीजीपी साहब! रंगदारी चाहिए, अगर नहीं दी तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना...

Last Updated : Apr 16, 2022, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details